Environmental Sciences, asked by gomachhetri36, 9 months ago

मिट्टी के घड़े में जल ठण्डा रहता है- क्यों?​

Answers

Answered by hritiksingh1
57

Answer:

मिट्टी के बर्तन के अंदर का पानी वाष्पीकरण प्रक्रिया के कारण ठंडा होता है। मिट्टी के बर्तन की सतह में छोटे छिद्र होते हैं और इन छिद्रों के माध्यम से पानी बहुत जल्दी वाष्पित हो जाता है। इस वाष्पीकरण प्रक्रिया के कारण, बर्तन के अंदर पानी की गर्मी खो जाती है, जिससे पानी का तापमान कम हो जाता है।

Answered by xBrainlyKingXx
20

उत्तर:-

दरअसल मिट्टी के घड़े की दीवारों में असंख्य सूक्ष्म छिद्र होते हैं और इन छिद्रों से पानी रिसता रहता है। जिस कारणघड़े की सतह पर हमेशा गीलापन रहता है। ... साफ है कि जब घड़े की सतह पर वाष्पोत्सर्जन की प्रक्रिया चलती रहती है, जिससे उसकी दीवारें ठंडी रहती हैं और इसी के चलते मटके का पानी ठंडा रहता है।

Similar questions