History, asked by sher083710gmailcom, 4 months ago


मिट्टी का कटाव कितने तरह का होता है ​

Answers

Answered by Anonymous
3

\huge\fbox\red{Aη}\fbox\green{s}\fbox\pink{ωε}\fbox\purple{я}

पेड़ों को नष्ट कर देने से जमीन पर हवा और पानी का बहाव तेज हो जाता है. कई बार मवेशियों को चराने से मिट्टी ढीली और वनस्पति नष्ट हो जाती है. वर्षा होने पर पहाड़ी ढालों पर खेती करने से भी मिट्टी का कटाव शीघ्र होने लगता है. आजकल पेड़ों को जलाना, काटना आम हो गया है.

Answered by sarveshabc1987
0

परत अपरदन: वर्षा जल की बूंदों एवं जल बहाव के कारण ऊपरी मृदा से एकसमान रूप से पतली परतों के रूप में मृदा का कटाव एवं अलगाव परत अपरदन कहलाता है। रिल अपरदन: तीव्र वर्षा के कारण जब जल पतली-पतली नालियों से होकर प्रवाहित होने लगता है तो अपरदन द्वारा कम गहरी नालियों का निर्माण ही रिल अपरदन कहलाता है।

Similar questions