मिट्टी के नीचे बहुत दिनो तक बीज, पड़े रहे, सर्दियों के बाद वसंत आया उसके बाद वर्षा की शुरुआत में दो-एक दिन पानी बरसा, अब और द्विप रहने की जरूरत नही थी मानी बाहर से कोई शिशु को पुकार रहा हो और सोए मत रहो, ऊपर उठ जाओ, सूरज की रोशनी
देखो आहिस्ता-आहिस्त बीज का ढक्कन सरक गया, दो सुकोमल पत्तियों के बीज अंकुर बाहर निकला अंकुर एक अंश माटी मे मजबूती से गड़ गया दूसरा अंश माटी भेद कर ऊपर की ओर उठा। क्या तुमने अकुर को उठते देखा है? जैसे कोई शिशु अपना नन्हा-सा सर उठाकर आश्चर्य से नई दुनिया को देख रहा है, अंकुर का एक भाग जो नीचे जमीन मे गड़ा होता है वह जड़ , और ऊपरी भाग तना कहलाता है, एक आश्चर्य की बात है कि पेड-पौधों को जिस तरह से भी रखो, जर नीचे की तरफ जाएगी और तना ऊपर की तरफ उठेगा।
(क) गद्यांश का शीर्षक लिखे।
Answers
Answered by
1
Answer:
क) ऋतु ।
I hope it helps you
mark as brainliest
Similar questions