Science, asked by bs5726772, 3 months ago

मिट्टी, पानी और हवा एक पर्यावास के ......... कारक हैं।
/ जैविक
/अजैविक
/ मरुस्थल
जलीय​

Answers

Answered by jackiemehra20
3

मिट्टी, पानी और हवा एक पर्यावास के मरुस्थल कारक हैं।

Answered by franktheruler
2

मिट्टी, पानी और हवा एक पर्यावास के अजैविक कारक है

विकल्प (2) सही विकल्प है

  • विकल्प ( 1) गलत विकल्प है क्योंकि जैविक कारक वे होते गई हैं जो सांस लेते है अर्थात सजीव चीजों को जैविक कहा जाता है। पारितंत्र का निर्माण सजीव व निर्जीव दोनों तत्व मिलकर करते है। मिट्टी , पानी व हवा को जैविक नहीं माना जाता । किसी जीवित जीव को जैविक तत्व कहा जाता है। मृदा, जल तथा वायु को अजैविक तत्व माना गया है।
  • विकल्प (2) सही विकल्प है क्योंकि मिट्टी , वायु तथा जल, सूर्य प्रकाश ये पर्यावरण के घटक अजैविक तत्व मैने जाते है । जो जीवित प्राणी या जंतु होते है उन्हें जैविक तत्व कहा जाता है जैसे मनुष्य , सभी पशु पक्षी, कीड़े मकोड़े, जलीय जीव जैसे मछली , मेंढक आदि। जंगल के प्राणी हाथी , घोड़े , शेर ये सभी जैविक घटक है।
  • विकल्प (3) मरुस्थल गलत विकल्प है क्योंकि मरुस्थल उस स्थान को कहते है कहा जल या पानी का अभाव होता है , ऐसे स्थानों पर कंटीले वृक्ष पाए जाते गई जैसे नागफणी, कैक्टस आदि जो बिना जल के भी जीवित रह सकते है। मरुस्थल में ऊंट जैसे प्राणी पाए जाते है क्योंकि ऊंट कई कई दिनों तक बिना पानी के रह सकता है ।
  • विकल्प (4) सही विकल्प नहीं है क्योंकि जलीय प्राणी वे होते गई हैं जो जल में निवास करते है। जैसे मछली , मेंढक आदि । ये जैविक तत्वों में सम्मिलित है।

#SPJ3

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/31478409

https://brainly.in/question/32495649

Similar questions