Social Sciences, asked by badecool9652, 11 months ago

मिट्टी से निर्मित बाँध कौन-सा है?

Answers

Answered by shishir303
3

राजस्थान के करौली जिले में गुड़ला नामक गांव में पांच नदियों के संगम पर बालू मिट्टी से निर्मित पांचना बांध है।

इस बांध में भद्रावती, बरखेड़ा, अटा, माची और भैसावर यह पांच नदियां आकर मिलती हैं। इस कारण इसे पांचना बांध कहते हैं। यह बांध राजस्थान में मिट्टी से निर्मित सबसे बड़ा बांध है। इस बांध से आसपास के करौली, सवाई माधोपुर, बयाना, भरतपुर आदि जिलों में जल की आपूर्ति होती है।

इस बांध का निर्माण कार्य 1978-79 में आरंभ हुआ था और यह बांध सवाई माधोपुर जिले में पानी का भीषण संकट झेल रहे आसपास के 35 गांव की प्यास बुझाने के उद्देश्य के लिए बनाया गया था। यह बांध लगभग एक दशक में बनकर तैयार हुआ और उन 1989 में जब यह बांध बनकर तैयार हुआ तो आसपास के 35 गांवों में नेहरों के जरिए यहां से पानी पहुंचा था।

Answered by KrystaCort
1

पांचना बाँध |

Explanation:

  • पांचना बाँध राजस्थान के गुडला गांव, करौली जिले में स्थित है ।
  • इस बाँध का निर्माण बालू मिट्टी से किया गया है।
  • इस बाँध में पांच नदियां आकर गिरती हैं इसलिए इस बाँध का नाम पांचना बाँध रखा गया है।
  • मिट्टी से निर्मित यह बाँध राजस्थान का सबसे बड़ा बाँध है।

और अधिक जानें :

Write 10 points of bandh and blockade and its merits and demerits

brainly.in/question/4692670

Similar questions