Hindi, asked by ravalipetal, 8 hours ago

मिट्टी सेतु क्या - कथा बत्रा सा हो?​

Answers

Answered by faraz1shaikh786
0

Answer:

hindi until the same time table

Answered by huzaifabhatia
0

Explanation:

हमीद सेतु के मुख्य एप्रोच से पहले पुल की तरफ जाने वाली सड़क के एक हिस्सा की मिट्टी खिसकने से गहरा गड्ढा बन गया है। पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण हमीद सेतु के नजदीक खतरनाक गड्ढा होने से दुर्घटना की आशंका बढ़ी है। अभी तक यहां सड़क के मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ है। लेकिन एहतियातन क्षतिग्रस्त स्थान पर बैरिकेडिंग कर दी है।

मरम्मत कार्य कराने को लेकर विभाग की उदासीनता को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क ठीक नहीं की गई तो भविष्य में यह प्रमुख मार्ग और भी क्षतिग्रस्त हो सकता है, जिसके चलते जिला मुख्यालय से लोगों का संपर्क अन्य गावों से टूट जाएगा।लोगों ने कहा कि इसकी जल्द मरम्मत कराकर आवागमन सुरक्षित तरीके से संचालित कराया जाए। इस संबंध में एनएचएआई वाराणसी के परियोजना निदेशक आरएस यादव ने बताया कि इसकी सूचना मिली है। मौके पर संबंधित लोगों को रवाना कर दिया गया है। मार्ग जल्द मरम्मत कर दुरुस्त कर दिया जाएगा।

Similar questions