Hindi, asked by Anonymous, 9 months ago

मातृ दिवस पर अपनी माता जी संदेश लिखिए

Answers

Answered by bhatiamona
5

मातृ दिवस पर अपनी माँ के लिए संदेश लिखिए।

मातृ दिवस पर माँ के लिए संदेश :

मेरी प्यारी माँ

चरण स्पर्श

आज मातृ दिवस के अवसर पर मैं आपको नमन करते हुए मातृ दिवस की शुभकामनाएं देती हूँ।

माँ मेरे जीवन में आपका बहुत ही महत्व है। आप हो तभी मेरा अस्तित्व है। आपके बिना मेरा क्या होता, मैं नहीं जानती। आप सदैव मेरा ध्यान रखती हो। मेरा कितना ख्याल रखती हो। आप नहीं होती तो पता नहीं मेरा क्या होता।

यूं ही सदैव आपका आशीर्वाद मेरे सर पर बना रहे और आपकी गोद की छत्रछाया में मैं यूँ हँसती खिलखिलाती रहूँ, यही कामना है।

आपकी बेटी,

मोनिका |

#SPJ3

Answered by mahajan789
4

मेरी प्यारी माँ

चरण स्पर्श

आप जैसी मां पाकर मैं बहुत धन्य हूं। मुझे पता है कि मुझे उठाना आसान नहीं था इसलिए मैं आपके बिना शर्त प्यार और धैर्य के लिए हमेशा आभारी हूं! तुम मेरे लिए बहुत मायने रखती हो माँ। मैं आपको पूरे दिल से प्यार करता हूं और आपको मातृ दिवस की शुभकामनाएं देता हूं!

आपका बेटा,

आ बा का

#SPJ3

Similar questions