Hindi, asked by chaudharysangita404, 6 months ago

माटी वाली को जब घर की मालकिन से रोटियां मिली
तो उसने मन में क्या-क्या कल्पनाएं की?​

Answers

Answered by xyz2375
6

Answer:

उसके द्वारा रोटियों का यूँ हिसाब लगाना उसकी गरीबी, मजबूरी तथा विवशता को प्रकट करता है। माटी वाली घर की मालकिन से मिली तीन रोटियाँ लेकर जा रही थी। वह मन-ही-मन आज बहुत खुश थी। घर पहुँचने पर कदमों की आहट सुनकर भी जब बुड्ढे के शरीर में हलचल न हुई तो बुढ़िया का माथा ठनका, उसने देखा कि बुड्ढा मर चुका था।

Similar questions