माटी वाली कहानी में किस समस्या की ओर संकेत किया गया है?
Answers
‘माटी वाली’ कहानी में लेखक ने गरीबों के विस्थापन समस्या की ओर संकेत किया है और विस्थापन की समस्या को बड़े ही प्रभावी ढंग से पेश किया है। लेखक ने टिहरी बांध के निर्माण के कारण वहां से विस्थापित होने वाले लोगों के दर्द को अत्यंत गहराई से महसूस किया और उनके इस दर्द को अपनी कहानी के माध्यम से कागजों पर उकेरा है।
कहानी एक बूढ़ी स्त्री की है, जिसके पास कोई अपनी जमीन ना थी। वह गाँव के ठाकुर की जमीन पर अपनी झोपड़ी बनाकर रहती हैष वह अपने जीवन यापन के लिए माटी बेचकर गुजारा करती है। एक दिन जब वह माटी पहुंचा कर घर आती आती है, तो देखती है उसका पति की मृत्यु हो चुकी है। उस समय बांध के कारण विस्थापन की समस्या विकराल रूप धारण की चुकी होती है, लेकिन माटी वाले की पति की मृत्यु होने के कारण उसके सामने अंतिम संस्कार की समस्या उठ खड़ी होती है। क्योंकि सारे श्मशान घाट डूब चुके हैं और उसके घर और श्मशान में कोई अंतर नहीं रह गया है। यहाँ लेखक ने इस बात की ओर संकेत किया है कि विकास की अंधी दौड़ में गरीब लोगों का ही शोषण होता है और जहां बड़े-बड़े विकास का दावे किये जाते हैं, कुछ लोगों का विकास होता है, लेकिन गरीब आदमी का सब कुछ नष्ट हो जाता है और उसे मरने के बाद भी अंतिम संस्कार के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼