Hindi, asked by fa9915537, 2 days ago

माटी वाली सबसे छिपाकर अपने बूढे पति के लिए रोटियाँ बचाती है इस बारे में आपकी क्या राय है​

Answers

Answered by souhardya51
1

Answer

माटी वाली घर जाते समय एक पाव प्याज खरीद लेती है। उसके पास तीन रोटियां भी होती हैं। तब वो सोचती है कि घर जाकर जल्दी से प्याज की सब्जी बना देगी। इसके बाद ही पति को दो रोटियां सब्जी के साथ परोसेगी। इससे पता चलता है कि वो अपने पति को प्रेम करती है। रोटी के साथ सब्जी देखकर पति के चेहरे पर जो खुशी आएगी उसे देख माटी वाली को अच्छा लगेगा। हर रोज पति को सूखी रोटी खिलाना माटी वाली को अच्छा नहीं लगता। वह अपने पति के स्वाद एवं स्वास्थ्य दोनों के प्रति चिंता करती है। इसलिए वो ये सोचकर खुश है कि कम से कम आज तो पति को कोरी रोटियां नहीं परोसनी पड़ेंगी।

Hope it helps you

Please mark me as the brainliest and drop some thanks

Similar questions