Hindi, asked by tbhatt406, 11 months ago

माटी वाली सबसे छिपाकर अपने बूढ़े पति के लिए रोटियाँ बचाती है। इस बारे मे आपकी क़्या राय है लिखिए​

Answers

Answered by lastbancher
4

Answer:

vh ek samagdhar stri he jo itni presaniyo ke baujud apne pati ke seva karna nahi bhulti

Answered by Anonymous
5

Answer:

माटी वाली

माटी वाली सबसे छुपा कर अपने बूढ़े के लिए रोटियां बचाकर रखती है ताकि वह उसे वह रोटी खिला सके । माटी वाली का दिन बहुत ही बड़ा और उदार एवं विशाल है । लेकिन गरीबी के कारण वह अपने पति को अच्छा भोजन देने में असमर्थ हैं । उसे अपने बूढ़े पति से बहुत प्रेम है । वह दिनभर परिश्रम करने के बाद भी उसके लिए पहले रोटियां सकती है और बचाकर रखती है । भूख से उसके पति को वे रोटियां भी बिना साग के स्वादिष्ट लगती है । लेकिन लेकिन आज तो उसे 3 रोटियां वैसे ही मिल गई है । आता आता माटी वाली ने सोचा कि आज वह अपने पति को कुछ अलग खिलाए इसलिए उसने कुछ प्याज खरीदे और उसकी सब्जी बनाकर रोटियां के साथ बूढ़े को दी । और और बूढ़ी माटी वाली सोची कि आज उसे कुछ अलग खिला कर उसे बहुत अच्छा लगेगा ।

Similar questions