Sociology, asked by sanniaarora5211, 11 months ago

मातृवंश (matriliny) और मातृतंत्र (matriarachy) में क्या अंतर है? व्याख्या कीजिए।

Answers

Answered by Gargishuklab
16

मातृवंश (matriliny) और मातृतंत्र (matriarachy) में अंतर -

मातृवंश और मातृतंत्र दोनों ही व्यवस्था का पूर्णतय सम्बन्ध माता पक्ष से है।  

मातृवंश - मातृवंश पूर्वजों का ब्यौरा देने की उस प्रणाली को कहते हैं जिसमें माता और फिर उसकी स्त्री पूर्वजाओं को देखते हुए वंश खींचा जाए। मातृवंशीय व्यवस्था किसी उस सामाजिक प्रणाली को कहते हैं जिसमें कोई व्यक्ति पारिवारिक रूप से अपनी माता और उसके मातृवंश का भाग माना जाता है। आम तौर से मातृवंश व्यवस्था में कुल पुत्रियों के द्वारा चलता है और परिवार का नेतृत्व उस परिवार में पैदा हुई सबसे अधिक उम्र की महिला करती है। ऐसे समाजों में सम्पत्ति और उपाधियाँ भी बेटियों को मिला करती है।

मातृतंत्र - मातृतंत्र से अभिप्राय ऐसे समाज से है जिसमें स्त्रियों (मुख्यतः माताओं) की केन्द्रीय भूमिका हो। ऐसे समाज का राजनैतिक नेतृत्व, नैतिक प्राधिकार एवं सम्पत्ति का अधिकार आदि स्त्रियों के पास होता है। कभी-कभी इसे 'स्त्रीतंत्र'  भी कहते हैं।

Know More

Q.1.-  मातृवंश (matriliny) और मातृतंत्र (matriarachy) में क्या अंतर है

Click Here-  https://brainly.in/question/10546661

Similar questions