Hindi, asked by hardigmpi100, 11 months ago

"मैं तो वही खिलौना लूँगा,”
मचल गया शिशु राजकुमार।
"वह बालक पुचकार रहा था,
पथ में जिसको बारंबार।" meaning written by siyaram sharan gupt please give meaning its irgent​

Answers

Answered by yash5266
24

Answer:

मैं तो वही खिलौना लूंगा मचल गया दीना का लाल

खेल रहा था जिसको लेकर राजकुमार उछाल-उछाल।

व्यथित हो उठी मां बेचारी- था सुवर्ण-निर्मित वह तो !

‘खेल इसी से लाल, नहीं है राजा के घर भी यह तो !

‘राजा के घर! नहीं-नहीं मां, तू मुझको बहकाती है,

इस मिट्टी से खेलेगा क्या राजपुत्र, तू ही कह तो ।

फेंक दिया मिट्टी में उसने, मिट्टी का गुड्डा तत्काल,

‘मैं तो वही खिलौना लूंगा – मचल गया दीना का लाल ।

‘मैं तो वही खिलौना लूंगा – मचल गया शिशु राजकुमार,

‘वह बालक पुचकार रहा था पथ में जिसको बारम्बार ।

‘वह तो मिट्टी का ही होगा, खेलो तुम तो सोने से ।

दौड पडे सब दास-दासियां राजपुत्र के रोने से ।

‘मिट्टी का हो या सोने का, इनमें वैसा एक नहीं,

खेल रहा था उछल-उछलकर वह तो उसी खिलौने से ।

राजहठी ने फेंक दिए सब अपने रजत-हेम-उपहार,

‘लूंगा वहीं, वही लूंगा मैं! मचल गया वह राजकुमार

Answered by preetipal34086
2

Explanation:

Dina ka Lal Kis prakar se zid kar Rha tha

Similar questions