मुटावरी का अर्थ लिखि लिखकर बनाईए
हार ना माना
A
तुफानी से टकराना
Answers
Explanation:
हम बचपन से सुनते चले आये है की हमें हार नहीं माननी चहिये !! भले ही परिस्थति कितनी ही समस्या देने वाली क्यों न हो जाए.. पर हमें हर समस्या को अपनी सूझ बुझ से हल कर लेना चाहिए !! अभी तू यह सोच रहा है की तू यह नहीं कर पायेगा या तुझसे यह नहीं हो सकता.. तूने पहले भी कई बार कोशिश कर ली है.. पर तू कामयाब तो हुआ नहीं..
मुहावरा – तूफान खड़ा करना
मुहावरे का हिंदी में अर्थ – उपद्रव खड़ा करना
तूफान खड़ा करना मुहावरे का हिंदी में वाक्य प्रयोग –
वाक्य प्रयोग – विषम परिस्थितियों के आने पर तूफ़ान खड़ा करने से अच्छा है मनुष्य उनका सामना करे।
वाक्य प्रयोग – जब देश द्रोही ताकते देश में तूफ़ान खड़ा करती है तो राष्ट्र की सम्पति को हानि होती है।
वाक्य प्रयोग – कुलदीप जिसकी भी शादी या उत्सव में जाता है वहाँ शराब पीकर तूफ़ान खड़ा कर देता है।
वाक्य प्रयोग – मित्र, तुम जहाँ भी जाते हो, वहीं तूफान खड़ा कर देते हो।