मृत्यु एक अटल सत्य है इस विषय पर अपने विचार।
Answers
Answered by
57
Answer:
I hope it helps you...
Mark as branliest answer....
Explanation:
मृत्यु एक ऐसा शब्द है जिसके आभास मात्र से ही बड़े-बड़े महारथियों योद्धाओं का कलेजा कांप उठता है, मृत्यु अटल सत्य है इस संसार में जिसने जन्म लिया उसकी मृत्यु भी निश्चित है परंतु हम इस सत्य से आंखे बंद कर लेते हैं और ये सोचते हैं कि हम कभी नहीं मरेंगे।मृत्यु का सामना हर मनुष्य को करना पड़ता है, मृत्यु मनुष्य की आखरी मंज़िल है । मनुष्य का इस संसार में आना निर्धारित है, पर इस संसार से जाने का समय और जगह निश्चित नहीं है । मनुष्य मृत्यु के कगार से डरकर भागता है पर मृत्यु निश्चित है ।
Similar questions