Hindi, asked by sahuyamini323, 5 months ago

मोतियों की फसल वस्तुतः क्या थी​

Answers

Answered by nilkamalsahu51
1

Answer

मोती की फसल वास्तुt ओस की बुंदे थी

Answered by bhatiamona
0

मोतियों की फसल वस्तुतः क्या थी​?

मोतियों की फसल पौधों के पत्तों पर गिरी हुई की 'ओस की बूंदे' थीं, जो मोती की तरह चमक रही थीं।

व्याख्या :

'गद्दार कौन' पाठ में रामचरण को जब राजा ने समझाने पर नौकरी से निकाल दिया तो राम चरण रामचरण बेहद निराश हुआ।  उसने आस-पास के गांव में शिक्षा के प्रचार का बीड़ा उठाया उसे सफलता मिलती गई। लेकिन उससे ईर्ष्या करने वालों ने राजा से शिकायत कर दी।

राजा ने उसे दरबार में बुलाकर प्रजा को भड़काने के आरोप में मौत की सजा सुनाई और अंतिम इच्छा पूछी। तब रामचरण ने कहा कि वह मोतियों की फसल उगाने का तरीका बताना चाहता है।

राजा, रामचरण और और बाकी सब लोग धुंध भरी सुबह को खेत पर पहुंचे। पौधों पर ओस की बूंदे पड़ी हुई थीं। रामचरण ने राजा को दिखाया और कहा यही वह पवित्र मोतियों की फसल है, इसे वही व्यक्ति हाथ लगा सकता है, जिसने देश के प्रति गद्दारी न की हो।

#SPJ3

Similar questions