Hindi, asked by nknavinboss, 17 days ago

मोतियों की फसल वस्तुत क्या थी​

Answers

Answered by aashishrajput7531
1

वराह मिहिर की बृहत्संहिता में बताया गया है कि प्राकृतिक मोती की उत्पत्ति सीप, सर्प के मस्तक, मछली, तथा हाथी एवं बांस से होती है। परंतु अधिकांश प्राचीन भारतीय विद्वानों ने मोती की उत्पत्ति सीप से ही बताई है।

मोतियों की खेती करने वाले पहले किसान विनोद कुमार का कहना है कि जब उन्हें गुरुग्राम जिले के मत्स्य पालन अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने मोतियों की खेती का सुझाव दिया, तो पहली बार उन्हें इस पर विश्वास नहीं हुआ। जब उन्होंने भुवनेश्वर जाकर ट्रेनिंग ली, तो उनमें मोतियों की खेती करने को लेकर आत्मविश्वास पैदा हुआ। उन्होंने इंजीनियरिंग के पेशे को छोड़कर इसी ओर अपना ध्यान लगाया और उसी का परिणाम है कि आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने के साथ ही उन्होंने नाम भी कमाया है।

Similar questions