Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

मृत्यु का तरल दूत' किसे कहा गया है और क्यों?

Answers

Answered by nikitasingh79
337
उत्तर :
‘मृत्यु का तरल दूत ‘ बाढ़ के उफनते तथा तेज़ी से सबको अपने अंदर डुबोते हुए पानी को कहा गया है। बाढ़ का पानी जिस जिस इलाके में जा रहा था वहां अपनी गति को और तेज़ करते हुए सब को डुबोता जा रहा था। इसलिए जब लेखक अपने दोस्त के साथ रिक्शा पर बैठ कर बाढ़ देख रहा था तो भीड़ में से एक आदमी ने उन्हें सावधान करते हुए कहा था कि करेंट बहुत तेज़ है आगे मत जाओ।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by beniwalaayush126
13

Explanation:

मृत्यु का तरल दूत पानी को कहा गया है. क्योंकि जब पानी का सहलाब आता है तो वह सब चीज को नाहा ले जाता है और उसमे मृत्यु का भय बना रहता है

Similar questions