Sociology, asked by karajrandhawa4199, 11 months ago

मृत्यु दर और जन्म दर का क्या अर्थ है? कारण स्पष्ट कीजिए कि जन्म दर में गिरावट अपेक्षाकृत धीमी गति से क्यों आती है जबकि मृत्यु दर बहुत तेजी से गिरती है।

Answers

Answered by 123raahatpathak
3

Answer:

idk

Explanation:

idk

idk

idk

idk

and IDC anyway

sorry

sorry

please mark me brainliest

Answered by anjanikumarb
1

जनसांख्यिकीय में जन्म - दर तथा मृत्यु - दर आधारभूत अवधारणाएँ हैं ।

जन्म दर एक ऐसी सामाजिक - सांस्कृतिक प्रघटना है जिसमें परिवर्तन अपेक्षाकत धीमी गति से आता है । सामान्यतः समद्धि का बढ़ता स्तर जन्म दर को मजबूती से नोच खाचता है । जब एक बार शिशु मृत्यु दरों में गिरावट आ जाती है और शिक्षा और जागरूकता के स्तरों में भी कुल मिलाकर वृद्धि हो जाती है तो फिर परिवार का आकार छोटा होने लगता है ।

जन्म - दर को एक वर्ष में परति एक हजार व्यक्तियों के पीछे जन्म लेने वालों की संख्या के रूप में परिभाषित किया जा सकता है ।

जन्म - दर पर उल्लेखनीय रूप से विवाह की आयु परजनन क्षमता , वातावरण की स्थितियों , सामाजिक स्थितियों , धार्मिक विश्वासों तथा  शिक्षा का प्रभाव पड़ता है ।

मृत्यु दर एक ऐसा ही आँकड़ा है जो किसी एक क्षेत्र - विशेष में एक निर्धारित अवधि के दौरान हुई मृत्यु की संख्या के रूप में अभिव्यक्त किया जाता है ।

मृत्यु - दर से तात्पर्य एक विशेष क्षेत्र में , जो एक पूरा देश राज्य अथवा कोई प्रादेशिक इकाई हो सकता है।

•  प्रति एक हजार व्यक्तियों के पीछे मरने वालों की संख्या से है ।

धीमी जन्म - दर के कारण - जन्म दर थोड़ा  धीमी होती है , जबकि मृत्यु दर को तेजी से कम हो सकता है ।

इसके निम्नलिखित कारण हैं

   1. स्वास्थ सुविधा के विभिन्न उपाय तथा चिकित्सकीय ज्ञान मृत्यु दर को तत्काल नियंत्रित कर सकती है । हर मनुष्य अच्छा स्वास्थ्य तथा लम्बा जीवन चाहता है । जीवन से लगाव होने के कारण हर व्यक्ति बेहतर चिकित्सा तथा तकनीकी सेवाओं का सहारा लेता है ।

   2. जन्म - दर का संबंध चूंकि लोगों की मनोवृत्ति , विश्वास तथा मूल्य से है , इसलिए यह उच्च बना रहता है । जन्म - दर का संबंध मनुष्य के धर्म से भी है तथा कुल मिलाकर यह एक सामाजिक - सांस्कृतिक अवस्था है , जिसमें काफी धीमी गति से परिवर्तन होता है ।

Know More

Q.1-  जन्म दर और मृत्यु दर किसे कहते हैं

Click Here- https://brainly.in/question/4735663

Q.2- निम्नलिखित पर ध्यान दीजिए:-

A. जन्म दर में गिरावट, मृत्यु दर में उतार चढ़ाव हुआ।

B. जन्म दर में उतार चढ़ाव हुआ, मृत्यु दर में गिरावट आई।

C. जन्म दर में वृद्धि, मृत्यु दर में गिरावट आई।

D. जन्म दर और मृत्यु दर दोनों में गिरावट आई।

Click Here- https://brainly.in/question/6182857

Q.3-  आयु संरचना , जन्म दर एवं मृत्यु दर को परिभाषित करें​

Click Here- https://brainly.in/question/14826844

Similar questions