मृतप्राय हो चुके हीरा मोती की दुर्बलता किस प्रकार गायब हो गई
Answers
¿ मृतप्राय हो चुके हीरा मोती की दुर्बलता किस प्रकार गायब हो गई ?
✎... मृतप्राय हो चुके हीरा-मोती की दुर्बलता उस समय गायब हो गई, जब जब उन्हें पता चला कि वह परिचित राह पर हैं। जब दढ़ियल कांजी हाउस से उन्हें खरीद कर कसाई खाने ले जा रहा था तो रास्ते पर चलते-चलते उन्हें मालूम पड़ा कि वह जाने-पहचाने रास्ते पर हैं। उन्हें अपने मालिक झूरी के घर, खेत, गाँव पास होने का आभास होने लगा। इससे उनकी चाल में तेजी आ गई और उनकी सारी थकान व दुर्बलता गायब हो गई। उन्हें लगा कि अब इस दढ़ियल के चंगुल से मुक्ति पाने का यही सबसे अच्छा उपाय है। उन्होंने जोर लगाकर दढ़ियल व्यक्ति के चंगुल छूट भागे और तेजी से अपने मालिक के घर को ओर दौड़ पड़े।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
1- हीरा-मोती ने साँड का मुकाबला कैसे किया?
https://brainly.in/question/16384588
काजी हाउस के सामने डुग्गी क्यों बजने लगी?
O हीरा मोती के करतब दिखाने के लिए
O कोई अपने जानवरों को खुला ना छोड़े, यह बताने के लिए
O दोनों को नीलामी में बेचने के लिए
O चंदा एकत्रित करने के लिए
https://brainly.in/question/18280147
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
मृतप्राय हो चल रहे हीरा मोती की दुर्बलता इसलिए गायब हो गई क्योंकि जब उन्हें पता चला कि यह परिचित राह हैं । उन्होंने देखा कि आसपास का कुछ पहचाना पहचाना सा लग रहा है ,उन्होंने देखा यह तो वही खेत है जहां वह काम करते थे फिर उन्हें अपना घर दिखाई दिया और वह जाकर चरणी पर खड़े हो गए ।