मातदान के दिन हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
Answers
जागरण संवाददाता, जींद : दैनिक जागरण के अभियान हर वोट कुछ कहता है, के तहत बुधवार को चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में गोष्ठी हुई। जिसमें विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. एसके सिन्हा ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र में वोट का महत्व बताते हुए हर व्यस्क को वोट बनवाने व उसका प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। वहीं विद्यार्थियों ने भी अपने विचार रखे और बताया कि वे किन मुद्दों को लेकर प्रत्याशी को वोट डालेंगे। गोष्ठी में बताया गया कि सही दल के सही उम्मीदवार को वोट देना भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि अपना वोट डालना। अपना प्रतिनिधि चुनते समय आपको यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि पार्टी आपकी और साथ ही दूसरे लोगों की आवश्यकताओं को समझती हो। लोकतंत्र का उद्देश्य एक व्यक्ति की जरूरतों को पूरा करना नहीं है, बल्कि सभी लोगों की जरूरतों को पूरा करता है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप जिस भी समुदाय के हों, आपको ये जरुर ध्यान रखना चाहिए कि ऐसी पार्टी को चुनें जो आपके अकेले की सुनने की बजाय सभी लोगों की सुनती हो। अच्छी व्यवस्था के लिए मतदान जरूरी
हम तब तक अच्छी व्यवस्था खड़ी नहीं कर पाएंगे, जब तक हम वोट का महत्व और अपने मतदाता होने के फर्ज को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा नहीं देते हैं। मतदान के दिन ये ना सोचें कि आज तो छुट्टी है, उसके वोट ना डालने से क्या होगा। किसी भी प्रलोभन में नहीं फंसते हुए अपने वोट का प्रयोग विवेक के आधार पर पूर्ण निष्पक्षता एवं निष्ठा के साथ करें। जात-धर्म व क्षेत्र से ऊपर उठ कर अच्छे व्यक्ति को चुनें, जिससे स्थिर सरकार बने।