Hindi, asked by singhpreeti7284, 1 month ago

में tesson! पत्र किसी लोगप्तिय समाचार पत्र के सम्पादक को कोरोना काल अ सरकार कि तरफ से मिलने वाली सुवियोंओ मे स्थानिय म्यर पर अधिकारियों के ध्वारा कि गई गड़बड़ियो कि शिकायत करते हुए प​

Answers

Answered by simran5144
0

Answer:

सोनभद्र। भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) के महाप्रबंधक ने मंडलायुक्त मिर्जापुर मंडल के साथ जिलाधिकारी एस राजलिंगम को पत्र लिखकर महामारी बन चुके कोरोना वायरस के मद्देनजर निर्माण कार्यों पर रोक लगाए जाने का अनुरोध किया है। पत्र के माध्यम से बताया कि कोरोना देश में तेजी से हो रहा है। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री कार्यालय समय-समय पर एडवाइजरी जारी कर रहा है, जिसमें स्वास्थ्य सेवा, सेना, प्रशासन, अनाज व संचार सेवाओं को दुरूस्त रखने पर जोर दिया गया है, जो कि एसेंशियल सर्विस एक्ट कि तहत आती है ताकि महामारी से लड़ने में शासन को आसानी रहे। लेकिन बीएसएनएल की फाइबर केबिल विभिन्न एजेंसियों के ठेकेदारों(नगर पालिकाओं, जल निगम, लोकनिर्माण, बिजली विभाग आदि) द्वारा बिना सूचना के काट दिया जाता है, जिससे आम लोगों से लेकर, बैंकिंग सेवा, प्रशासनिक सेवा बड़े स्तर पर प्रभावित होती है व फाल्ट लोकेट होने में भी देरी हो जाती है। वर्तमान परिवेश को देखते हुए संचार व इंटरनेट सेवा केबल काटने से दोनों जिलों में बाधित न हो इसके लिए सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगा दिये जाने का अनुरोध किया है। ताकि दोनों जिले सोनभद्र व मिर्जापुर इस संक्रमण काल में पूरे देश से संचार के माध्यम से जुड़े रहे। दोनों जिले अपनी इंटरनेट सेवाओं के लिए वाराणसी व प्रयागराज से जुड़े हैं पर रोड चौड़ीकरण, बिजली विभाग कि खुदाई व जलनिगम ठेकेदारों की ओर से बीएसएनएल की केबल कट कर दी जा रही है। जिससे दोनों जिलों कि उपभोक्ता, प्रशासनिक महकमा, बैंक प्रभावित हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

Similar questions