Hindi, asked by sanjaykhairwar22, 4 months ago

'मिठौआ है ई कुआ को नीर' गीत के रचनाकार हैं ।

Answers

Answered by ps759374
0

Answer:

Including results for मिठौआ है ई कुआं को नीर' गीत के रचनाकार हैं ।

Answered by mithu456
0

उत्तर:मिठौआ है ई कुआ को नीर' गीत:

 श्री संतोष सिंह बुदेलबुंदेला की रचना है

व्याख्या:

उन्होंने जन मानस के भावों को देखा, समझा, अनुभव किया और उन्ही अनुभवों को रचना के माध्यम से साकार रूप दिया जिसे जन-मानस ने हृदय से लगा लिया।संतोष सिंह बुंदेला जी बुंदेली काव्य के आधुनिक काल के कवि थे, और इस काल के कवि समकालीन समाज, संस्कृति और राजनीति के प्रति जागरुक थे। यही विशेषताएं संतोष सिंह बुंदेला की भी थी, उन्होंने मुख्य्तः स्त्रियों और बेटियों के लिए अपनी रचनाएँ लिखी थी।

Similar questions