Social Sciences, asked by sanatsensidhi1993, 2 months ago

मृदा अपरदन के चार कारण लिखिए।
प्र.१४. 1857 के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम के लिये उत्तरदायी चार कारण लिखिए।
अथवा
कारा लिखित
52​

Answers

Answered by sanketkoladiya1811
1

Answer:

मृदा अपरदन :

खनिजों को जमीन से निकालने के लिए खुदाई की जाती है। इस कारण मिट्टी उखड़ जाता है। जिससे मिट्टी का अपरदन होता है। तीव्र ढाल वाली भूमि पर सीढ़ीनुमा कृषि न करना, समोच्य रेखीय जुदाई न करना, फसलों को हेरफेर कर न लगाना तथा गहन कृषि आदि के कारण मृदा का अपरदन होता है।

1857 के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम के लिये उत्तरदायी चार कारण :

१८५७ का भारतीय विद्रोह, जिसे प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और भारतीय विद्रोह के नाम से भी जाना जाता है इतिहास की पुस्तकें कहती हैं कि 1857 की क्रान्ति की शुरूआत '10 मई 1857' की संध्या को मेरठ मे हुई थी और इसको समस्त भारतवासी 10 मई को प्रत्येक वर्ष ”क्रान्ति दिवस“ के रूप में मनाते हैं, क्रान्ति की शुरूआत करने का श्रेय अमर शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर को जाता है, [3], मेरठ से निकली इसी चिंगारी की आग दादरी होते हुए बुलंदशहर तक पहुँची ओर अंग्रेजी शासन के ख़िलाप विकराल रूप धारण करती गई!

Similar questions