Biology, asked by beenafaisalhb9298, 11 months ago

मृदा अपरदन किसे कहते हैं? यह किन कारणों से होता है? समझाइये।

Answers

Answered by vy91917gmailcom
3

Explanation:

What is soil erosion In Hindi : मृदा अपरदन या मिट्टी का कटाव क्या है : भूमि की ऊपरी सतह है पानी या हवा के कारण एक जगह से दूसरी जगह चली जाती है जिसे मृदा अपरदनया मिट्टी का कटाव कहते हैं. ... यही मृदा अपरदन के सबसे बड़े और मुख्य कारण होते हैं

Answered by Anonymous
5

Answer:

your answer is here !

Explanation:

मृदा की ऊपरी परत का किसी कारण से कटाव हो जाना मृदा अपरदन कहलाता है।

यह निम्नलिखित कारणों से होता है

1. जल द्वारा भूमि का कटाव (Soil erosion by water)

जल द्वारा होने वाले भूमि का कटाव स्वच्छ जल व समुद्री जल दोनों के द्वारा हो सकता है।

स्वच्छ जल द्वारा कटाव (Soil Erosion by Water) – नदियों, झरनों, नालों, लहरों द्वारा स्वच्छ जल प्रवाहित हो जाता है। इनके प्रवाह से होने वाला कटाव निम्न प्रकार है

(क) तटवर्ती भूमि कटाव (Diverian erosion) – अधिक वर्षा अथवा बांध के टूटने पर नदियों का बहाव तेज हो जाता है जिससे उपजाऊ मिट्टी बह जाती है यह बाढ़ के समय होता है।

(ख) पर्त कटाव (Sheet erosion) – किसी स्थान पर लगातार जल-प्रवाहित होते रहने पर भूमि की ऊपरी सतह नष्ट हो जाती है इसके कारण कृषि भूमि नष्ट हो जाती है।

(ग) नहर कटाव (Gully erosion) – ढलान वाले क्षेत्र में जल कटाव नाले या नहर का रूप ले लेते हैं।

समुद्री जल कटाव (Soil Erosion by Marine Water) – लहरों, ज्वारभाटा समुद्री तट की ऊँचाई आदि द्वारा यह कटाव होता

2. वायु द्वारा मृदा का कटाव (Soil Erosion by Air)

मरुस्थलीय भागों में तेज हवा (आंधियाँ) चलती हैं जिससे रेत के टीले एक स्थान से दूसरे स्थान पर चले जाते हैं।

follow me !

Similar questions