Hindi, asked by khadijacampwala, 6 months ago

मीठे बोल बोलना मुहावरे का अर्थ​

Answers

Answered by pachauridivya185
3

Answer:

achaaa bolnaaa......

Answered by crkavya123
0

Answer:

मीठे बोल बोलना मुहावरे का अर्थ:​ बेहद मीठा बोलना, मीठी-मीठी बातें करना, बेहद मीठे एवं विनम्र स्वर में बोलना।

Explanation:

वाक्य प्रयोग : रामू को माँ से पैसे चाहिए थे इसलिये वो अपनी माँ से मीठी मीठी बातें कर रहा था।

वाक्य प्रयोग : मेरे चाचा  की बातों से लगता है कि जैसे इनकी बातों में मिसरी घुली हुई हो।

वाक्य प्रयोग:सोहन को पिकनिक पर जाना था इसलिए वह अपने पापा से मिश्री घोल कर बातें कर रहा था।

वाक्य प्रयोग:सोनिया को उसकी माँ की साड़ी चाहिए थी इसलिए वह माँ मीठी मीठी बातें कर रही थी।

मुहावरे ऐसे शब्द या वाक्य होते हैं जिनका कोई सामान्य अर्थ होने के बजाय एक विशेष और विशिष्ट अर्थ होता है।

मुहावरे ऐसे भाव हैं जो अपने आप में एक विशेष अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे ऐतिहासिक घटनाओं या समय से भी उत्पन्न हो सकते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा-शैली रसपूर्ण, मनमोहक और प्रभावोत्पादक बन जाती है और उसका परिणाम भी बड़ा विलक्षण होता है। मुहावरों के प्रयोग से आपका तर्क सफलतापूर्वक किया जा सकता है।

और जानकारी प्राप्त करें

https://brainly.in/question/12495128

https://brainly.in/question/13833716

#SPJ3

Similar questions