Hindi, asked by utkarshshinde2, 3 months ago

*मृदेचा अजैविक घटक कोणता आहे?*
1️⃣ कृमी
2️⃣ वनस्पती
3️⃣ सूक्ष्मजीव
4️⃣ हवा​

Answers

Answered by topwriters
0

वायु मिट्टी का अकार्बनिक घटक है

Explanation:

मिट्टी विभिन्न बुनियादी घटकों जैसे खनिज, कार्बनिक पदार्थ, पानी और हवा से बनी है। आमतौर पर, मिट्टी में लगभग 45% खनिज, 5% कार्बनिक पदार्थ, 20% से 30% पानी और 20% से 30% हवा शामिल होती है।

कृमि, वनस्पति और सूक्ष्मजीव सभी कार्बनिक घटक हैं, क्योंकि वे सभी जीवित चीजें हैं। तो, हवा मिट्टी का अकार्बनिक घटक है विकल्प 4 का उत्तर है।

Answered by RvChaudharY50
0

प्रश्न :- मिट्टी का अकार्बनिक घटक क्या है ?

1) कृमी

2) वनस्पती

3) सूक्ष्मजीव

4) हवा

उतर :- 4) हवा l

व्याख्या :-

अकार्बनिक घटक :- मिट्टी में पौधों को उपजाने के लिये अकार्बनिक पदार्थों की आवश्यकता होती है । मिट्टी में रहने वाले कुछ अकार्बनिक तत्व है :- जल, कार्बन, नाइट्रोजन, फास्फोरस, कैल्शियम, लौह , कोबल्ट आदि l

कार्बनिक घटक :- मिट्टी में अनेक जीवाणु, कीटाणु और जीवजंतु पाए जाते है, जो अनेक रासायनिक अभिक्रियाएँ संपन्न कर मिट्टी के गुण में परिवर्तन करते हैं । ये है :- सूक्ष्मजीव , प्रोटोजोआ , कृमि कीट , सूक्ष्म वनस्पतिसमूह , कवक , जीवाणु , केचुआ आदि l

{ मिट्टी में जीवाणुओं का स्थान बड़े महत्व का है । इनसे मिट्टी के भौतिकगुण बदलते हैं और उसकी उर्वरता बढ़ती है । }

अत , हम कह सकते है कि, हवा मिट्टी का अकार्बनिक घटक है l

यह भी देखें :-

(iii) "पूसा-ज्योति' एक किस्म है -

(a) मिर्च की

(b) पत्ता गोभी की

(c) लौकी की

(d) पालक की

https://brainly.in/question/38685811

Similar questions