मिठाई की दुकान हेतु एक विज्ञापन लिखिए I
Answers
■■मिठाई की दुकान का विज्ञापन■■
२५ वर्षों से ग्राहकों की मिठाइयों के लिए नंबर १ पसंद,
■■"अशोकविहार स्वीट्स"■■
◆हमारे दुकान की सभी मिठाइयां शुद्ध घी और मेवे से बनाई जाती है।
◆हमारे दुकान में विविध प्रकार की ताजी और स्वादिष्ट मिठाइयां मिलती है।
◆ मिठाइयों के साथ साथ हमारे यहाँ अलग अलग प्रकार के स्नैक्स भी मिलेंगे।
◆"एक बार हमारे दुकान की मिठाइयां खाओगे,तो हर बार यही आओगे"
◆"हम पार्टी के आर्डर भी लेते है"।
पता : दुकान नं २,लक्ष्मी बिल्डिंग,चाररस्ता, ठाणे(पू)
संपर्क : ९०८९७८९०००
मिठाई के दुकान के लिए विज्ञापन आप निम्नलिखित प्रकार से लिखें
विज्ञापन
गोकुल मिष्ठान भंडार
आप सभी शहर वासियों को इस विज्ञापन के माध्यम से सूचित किया जाता है कि आपके शहर में बीस जनवरी को गोकुल मिस्ठान भंडार का शुभारंभ होने जा रहा है। नगर विधायक द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा। इस दुकान में आपके लिए शुद्ध एवं सस्ते दामों पर विभिन्न मिठाईयां उपलब्ध होंगी। शादी, विभाग, उपनयन आदि शुभ अवसरों पर हमारे यहां आप ऑर्डर दे सकते हैं। आप लोग भी शुभारंभ में मौजूद रहें।
प्रोप्राइटर,
संजय झा,
गोकुल मिस्ठान भंडार