मिठाईवाला अपने व्यवसाय में पैसों को का महत्व क्यों देता था
Attachments:
Answers
Answered by
18
Answer:
मिठाईवाला अपने व्यवसाय में पैसों को इस लिए देता था क्योंकि पैसे बहुत ज्यादा जरूरी है
Answered by
0
मिठाई वाला अपने व्यवसाय में पैसों को अधिक महत्व नहीं देता था क्योंकि उस बच्चों से बहुत प्रेम था बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखकर वह अति प्रसन्न हो जाता था।
- मिठाई वाला इस संसार में अकेला था, वह विभिन्न प्रकार की वस्तुएं बेचकर छोटे छोटे बच्चो के चेहरे पर खुशी लाना चाहता था।
- उसके बच्चों की असमय मृत्यु हो गई थी इसलिए वह दूसरे बच्चों में अपने बच्चों को ढूंढा करता था।
- वह कभी मुरलियां बेचता व कभी मिठाई बेचता था, थोड़े से पैसों में वह बच्चों को बहुत सारी मिठाई देता था।
- गली गली घूमकर वह खुशियां बांटता था।
- उसे पैसों की कोई कमी न थी परन्तु वह अपनी आत्म संतुष्टि के लिए अलग अलग तरह की चीजें बेचकर खुशियां बांटता फिरता था।
Similar questions