Hindi, asked by indubhatia0577, 7 months ago

मिठाईवाले की गोलियों में कौन -सा औषधीय गुण था ?

Answers

Answered by shishir303
2

O  मिठाईवाले की गोलियों में कौन -सा औषधीय गुण था?

मिठाई वाले की गोलियों में खाँसी दूर करने का औषधीय गुण था।

मिठाई वाले की मिठाई की गोलियों में इसके अलावा और अनेक तरह के गुण थे। उसकी मिठाइयां रंग बिरंगी होती थीं। कुछ खट्टी, कुछ मीठी, बड़ी जायकेदार होतीं थीं। उसकी मिठाईयां मुंह में डालते ही देर तक मुँह में टिकी रहती थीं और मुँह में जल्दी नहीं घुलती थीं। इससे मुँह में उसकी मिठाई की गोलियों का स्वाद देर तक बना रहता था। उसकी मिठाई की गोलियां बच्चे बड़े चाव से चूसते थे। मिठाई वाले का कहना था मिठाई की गोलियों को चूसने से खांसी भी दूर होती है। उसकी चपटी, गोल, पहलदार गोलियां बच्चों को बड़ी पसंद आती थीं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

प्र.28 मुरली वाले के पास कुल कितनी  मुरलियाँ थी?

https://brainly.in/question/22973066

.............................................................................................................................................

लेखक ने खिलौने वाले को गाने को सागर की हिलोरे जैसा क्यों कहा? मिठाईवाला पाठ से...

https://brainly.in/question/11780478

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions