मृदा की कौन सी परत में अधिकतर खनिज पाए जाते हैं
Answers
मृदा की तीन परतें होती हैं, जिन्हें संस्तर का जाता है। सबसे ऊपरी परत को ‘क’ संस्तर मान सकते हैं, बीच की परत को ‘ख’ संस्तर तथा सबसे निचली परत को ‘ग’ संस्तर मान सकते हैं।
मृदा में खनिज पदार्थ सबसे अधिक ‘ख’ संस्तर यानी की बीच की परत में पाए जाते हैं।
मृदा की सबसे ऊपरी परत यानी ‘क’ संस्तर में पौधों आदि की बढ़ोतरी के लिए आवश्यक जैविक पदार्थ तथा मृदा के पोषक तत्व होते हैं। इस परत के नीचे की यानी बीच की परत ‘ख’ संस्तर में खनिज पदार्थों का अवक्षय होता है। खनिज पदार्थों के इसी अवक्षय से खनिज पदार्थों का संशोधन किया जाता है।
मृदा की सबसे निचली परत ‘ग’ संस्तर मृदा की आरंभिक अवस्था की परत होती है, जिसमें कोई विशिष्ट पदार्थ नहीं होते, लेकिन यह मृदा निर्माण की प्रक्रिया की प्रथम अवस्था होती है और इसी से आगे चलकर ऊपर की दोनों परते बनती हैं। मृदा की परतो की इस त्रिस्तरीय व्यवस्था को मृदा परिच्छेदिका कहा जाता है।