Hindi, asked by harendratiwari034, 7 months ago


मृदा क्या है? यह कितने प्रकार की होती है?​

Answers

Answered by deputybrar92
0

Answer:

hlo

Explanation:

plzzz please inbox me plzzz plzzzzzzz plzzzzzzz

Answered by anushkatiwari12
5

Answer:

पृथ्वी के ऊपरी सतह पर मोटे, मध्यम और बारीक कार्बनिक तथा अकार्बनिक मिश्रित कणों को 'मृदा' मिट्टी कहते हैं।

भारत की मिट्टियाँ स्थूल रूप से पाँच वर्गो में विभाजित की गई है:

जलोढ़ मिट्टी या कछार मिट्टी (Alluvial soil),

काली मिट्टी या रेगुर मिट्टी (Black soil),

लाल मिट्टी (Red soil),

लैटराइट मिट्टी (Laterite) तथा

मरु मिट्टी (desert soil)।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने भारत की मिट्टी को आठ समूहों में बांटा है:

(1) जलोढ़ मिट्टी

(2) काली मिट्टी

(3) लाल एवं पीली मिट्टी

(4) लैटराइट मिट्टी

(5) शुष्क मृदा (Arid soils)

(6) लवण मृदा (Saline soils)

(7) पीटमय मृदा (Peaty soil) तथा जैव मृदा (Organic soils

(8) वन मृदा (Forest soils)

Similar questions