मिठू कहानी के अनुसार गोपाल प्रसन्न क्यों था?
Answers
¿ ‘गोपाल और मिठू’ कहानी के अनुसार गोपाल प्रसन्न क्यों था ?
✎... ‘गोपाल और मिट्ठू’ कहानी के अनुसार गोपाल प्रसन्न इसलिए था, क्योंकि सर्कस के मालिक ने मिट्ठू को अपने साथ ले जाने दिया था। यानि सर्कस मालिक ने उसे मिट्ठू इनाम के रूप में दे दिया था।
मिट्ठू एक सर्कस का बंदर था, जो गोपाल से बहुत घुल-मिल गया था। मिट्ठू ने एक बार चीते के हमले से भी गोपाल की रक्षा भी की थी, इस कारण दोनों में और निकटता आ गई थी। मिट्ठू गोपाल को इतना अच्छा लगता था कि वो उसे अपने साथ घर ले जाना चाहता था। जब सर्कस शहर से जाने लगा तो गोपाल उदास हो गया कि मिट्ठू भी सर्कस के साथ चला जाएगा। लेकिन सर्कस के मालिक ने मिट्ठू को गोपाल को इनाम में दे दिया इससे गोपाल बहुत प्रसन्न था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
khulta chocolate Apne Malik main uske Apne Sath Le Jaenge ke liye Kaha