मृदा कटाव किसे कहते हैं और कितने प्रकार के होते हैं
Answers
¿ मृदा कटाव किसे कहते हैं और कितने प्रकार के होते हैं ?
➲ मृदा कटाव से तात्पर्य मिट्टी के उस कटाव से है, जब धरातल के ऊपर मिट्टी की मोटी सतह भौतिक अथवा गैर-भौतिक कारणों से कट जाती है और यह मोटी सतह हवा अथवा जल के साथ बह जाती है। मिट्टी के कटाव से भूमि की उर्वरता नष्ट होती है और भूमि ऊसर बन जाती है। इसे ही मृदा कटाव कहते हैं।
मृदा कटाव तीन प्रकार का होता है।
सतहदार कटाव : इस प्रकार के कटाव में हवा या जल के लंबे समय तक बहने से या तो जल के साथ भूमि की ऊपरी सतह बह जाती है या हवा द्वारा उड़ जाती है। इसे सतहदार कटाव कहते हैं।
नालीदार या अवनलिका कटाव : मूसलाधार बरसात के समय जल अधिक चौड़ाई वाली नदियों के माध्यम से बहने लगता है, इससे भूमि में लंबी-लंबी खाइयां और गड्ढे बन जाते हैं, इसे नालीदार या अवनलिका कटाव कहते हैं।
गड्ढेदार कटाव : हवा या पानी द्वारा किसी विशेष स्थान की मिट्टी लगातार उड़ती रहती है, जिससे उस स्थान पर जगह-जगह गड्ढे बन जाते हैं। इसे गड्ढेदार कटाव कहते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○