Hindi, asked by rksahuchampajhar2000, 7 months ago

मैथिल कोकिल किस कवि को कहा गया है​

Answers

Answered by shishir303
1

‘मैथिल कोकिल’ कवि ‘विद्यापति’ को कहा गया है​।

व्याख्या ⦂

✎... विद्यापति 14वीं शताब्दी में मैथिली भाषा के कवि थे, जिनका पूरा नाम विद्यापति ठाकुर था। उन्हें ‘मैथिल कोकिल’ की उपाधि से विभूषित किया गया था।

विद्यापति ने मैथिली भाषा में अनेक कविताओं की रचना की। मिथिलांचल में उस समय वे बेहद प्रसिद्ध कवि थे। वे शिव के अनन्य भक्त थे। उनकी रचनायें श्रंगार परम्परा और भक्ति परम्परा दोनों शैली में रही हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by presentmoment
1

Answer:

Maithil Kokil -  "Vidyapati" .

Explanation:

विद्यापति, जिसे मैथिल कवि कोकिल के नाम से भी जाना जाता है, मैथिली और संस्कृत कवि, संगीतकार, लेखक, दरबारी और शाही पुजारी थे। वह शिव के भक्त थे, लेकिन उन्होंने प्रेम गीत और भक्ति वैष्णव गीत भी लिखे। वे संस्कृत, प्राकृत, अपभ्रंश और मैथिली जानते थे।

Vidyapati was known as maithil kokil. He was sanskrit writer, poet, composer, royal priest. Born in 1380 and Died in 1448. He was known as father of Bengali literature. He knew many languages like sanskrit, Prakrit, Apabhramsa and maithili.

Similar questions