Hindi, asked by itzsmarty15, 6 months ago

माथे में सेंदूर पर छोटी
दो बिंदी चमचम-सी,
पपनी पर आँसू की बूँदें
मोती-सी, शबनम-सी।

लदी हुई कलियों में मादक
टहनी एक नरम-सी,
यौवन की विनती-सी भोली,
गुमसुम खड़ी शरम-सी।

पीला चीर, कोर में जिसके
चकमक गोटा-जाली,
चली पिया के गांव उमर के
सोलह फूलों वाली।

पी चुपके आनंद, उदासी
भरे सजल चितवन में,
आँसू में भीगी माया
चुपचाप खड़ी आंगन में।

padhke batana kesi hai yeh kavita
aur thoda follow bhi kar dena!! ✌✌❤❤❤

Answers

Answered by harishnegi013
1

Answer:

बहुत बढ़िया बहुत ही बढ़िया कतई जहर कविता लिखी है तो मैं फॉलो कर रहा हूं मुझे भी फॉलो कर दो प्लीज और दो चार पॉइंट लिस्ट में ऐड कर दो क्योंकि मुझे ज्योति से बात करनी है

Answered by singhsakshi74705
1

Answer:

Amazing .........,

Superb...kavita ....

Similar questions