Hindi, asked by taraverma9999834212, 4 months ago

"मृदु मिट्टी के हैं बने हुए
मधु घट फूटा ही करते हैं
लघु जीवन लेकर आए हैं
प्याले टूटा ही करते हैं
फिर भी मदिरालय के अन्दर
मधु के घट हैं मधु प्याले हैं
जो मादकता के मारे हैं
वे मधु लूटा ही करते हैं
वह कच्चा पीने वाला है
जिसकी ममता घट प्यालों पर
जो सच्चे मधु से जला हुआ
कब रोता है चिल्लाता है
जो बीत गई सो बात गई"

प्रश्न1-मृदु मिट्टी के हैं बने हुए का क्या अर्थ हैं?
हम मिट्टी के बने हुए
हमारा शरीर नश्वर है एक न एक दिन मर जाएगा
हमारा शरीर कोमल है
मिट्टी की बनी चीज़ें अक्सर टूट जाती है

प्रश्न2-'मादकता के मारे 'का क्या अर्थ है?
शराबी होना
अभिमानी होना
विलासी होना
इनमें से कोई नहीं

प्रश्न3-'कच्चा पीने वाला 'का क्या अर्थ है?
नासमझ व्यक्ति
जीवन की समझ ना रखने वाला
समझ ना रखने वाला
उपर्युक्त सभी

प्रश्न4 -'सच्चे मधु से जला हुआ 'का क्या अर्थ है?
प्रेम की सच्ची भावना से ओत- प्रोत मनुष्य
प्रेम में ठोकर खाया हुआ
प्रेम में अंधा व्यक्ति
मधु पीने वाला व्यक्ति

प्रश्न5 -इस काव्यांश को पढ़कर उचित शीर्षक दीजिए -
नश्वर देह
लघु जीवन
नासमझ प्राणी
जो बीत गई सो बात गई​

Answers

Answered by shishir303
8

मृदु मिट्टी के हैं बने हुए का क्या अर्थ हैं?

➲ हमारा शरीर नश्वर है एक न एक दिन मर जाएगा

✎... हमारा शरीरी मृदु अर्थात कोमल मिट्टी से बना है। मिट्टी से बने पात्र को एक न एक दिन टूटना है, नष्ट हो जाना है, वैसा ही हमारा शरीर है।  

मादकता के मारे 'का क्या अर्थ है?

➲ इनमें कोई नही।

✎... मादकता के मारे का अर्थ है कि जिनके अंदर जीवन को जीने की समझ पैदा हो गई हो।  

'कच्चा पीने वाला 'का क्या अर्थ है? *

➲ उपर्युक्त सभी।

✎... कच्चा पीने वाला का अर्थ है , जिसे जीवन की समझ नही है।  

'सच्चे मधु से जला हुआ 'का क्या अर्थ है?

➲ प्रेम की सच्ची भावना से ओत- प्रोत मनुष्य

✎... प्रेम की सच्ची भावना से ओत-प्रोत मनुष्य ने ही सच्चे मधु का पाना किया है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions