मृदा ( मिट्टी ) का निर्माण किस प्रकार होता है
Answers
Answered by
9
मिट्टी का निर्माण चट्टानों के टूटने से शुरू होता है। टूटने की यह प्रक्रिया वर्षा , बर्फ , हवा, ग्लेशियर तथा बहते पानी के कारण निरंतर चलती रहती है। रसायनिक कारण : नमी और वायु रसायनिक कारण है । विभिन्न रासायनिक यौगिक पानी में घुल कर कर रसायनिक क्रियाएं करती हैं जिससे चट्टाने मिट्टी में परिवर्तित हो जाती हैं।
Similar questions