मैदानी भाग में पनी जनसंख्या के बसाव के क्या कारण?
Answers
मैदानी भाग में घनी जनसंख्या के बसाव के क्या कारण हैं?
► मैदानी भागों में घनी जनसंख्या वसाव के अनेक कारण होते हैं। किसी भी क्षेत्र में घनी जनसंख्या क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति और अनुकूल जलवायु पर निर्भर करती है। मैदानी भागों में पहाड़ी और पठारी भागों की अपेक्षा अनुकूल भौगोलिक परिस्थितियां होती हैं। इसलिए मैदानी भागों में घनी जनसंख्या का बसाव होता है।
जनसंख्या के वितरण को प्रभावित करने वाले तीन भौगोलिक कारण होते हैं...
- भू-आकृति संरचना
- अनुकूल जलवायु
- उपजाऊ मृदा
ऊंचे नीचे या ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी पठारी भागों की तुलना में समतल मैदानी भागों में अधिक जनसंख्या निवास करती है। इसके अलावा विषम जलवायु की तुलना में सम जलवायु प्रदेशों में अधिक जनसंख्या निवास करती है तथा ऐसे क्षेत्र जहां पर उपजाऊ मिट्टी अधिक होती है, वहां पर अधिक जनसंख्या निवास करती है, क्योंकि उपजाऊ मिट्टी होने के कारण कृषि कार्य के लिये उपयुक्त होती है। इसलिए ऐसी जगह पर रहने के लिए लोग आकर्षित होते हैं। मैदानी क्षेत्रों में यह तीनों भौगोलिक कारण होते हैं। मैदानी क्षेत्रों में रहने के लिए परिस्थितियां आसान होती हैं यहां की जलवायु समशीतोष्ण जलवायु तथा उपजाऊ मिट्टी होती है जिसके कारण यहां पर कृषि कार्य करना आसान होता है। इन्हीं कारणों से मैदानी भागों में जनसंख्या का घना बसाव होता है। भारत सिंधु-गंगा का मैदान इसका सबसे अच्छा उदाहरण है।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Explanation:
The main factors that contribute towards the population settlement in plains is the relative ease in terms of topography, soil, energy , accessibility, transportation, business or job opportunities, trade, civil development etc. We see most of the development in plains region and where there are more facilities for people, it is common that people tend to settle in such areas