मैदानों को सभ्यता का पालना कहते हैं, क्यों?
Answers
¿ मैदानों को सभ्यता का पालना कहते हैं, क्यों ?
➲ मैदानों को सभ्यता का पालना इसलिए कहा जाता है, क्योंकि दुनिया की अधिकतर सभ्यताएं मैदानों में ही विकसित हुई हैं। मैदान समतल और उपजाऊ होने के कारण मानव के आकर्षण का केंद्र बने रहे और जितनी भी उल्लेखनीय व आधुनिक सभ्यताएं फली-फूलीं, वह सब मैदानों के आसपास ही विकसित हुईं। मैदानों की भौगोलिक परिस्थिति मानव जीवन के अनुकूल होती है, इस कारण मानव को यहाँ पर प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाकर अपने जीवन को आगे बढ़ाने में आसानी होती थी, और इस तरह अलग-अलग सभ्यताओं विकास अन्य भौगिलिकों स्थलों की अपेक्षा मैदानों में अधिक होता रहा।
विश्व की अनेक प्राचीन नदी घाटी सभ्यताएं का उद्भव मैदानों में ही हुआ है, जैसे सिंधु घाटी की सभ्यता हो, या नील नदी घाटी की सभ्यता आदि। इसी कारण मैदानों को सभ्यता का पालना कहा जाता है
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
भारत के गंगा के मैदान एवं प्रायद्वीपीय पठार में स्थित राज्यों की पहचान कर उनकी सूची बनाइए।
https://brainly.in/question/12089190
पूर्वी मैदान का निर्माण किसके द्वारा हुआ है?
https://brainly.in/question/12089958
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○