Geography, asked by ramanandsaket80, 1 month ago

मृदा निर्माण के प्रमुख कारकों के नाम लिखिए​

Answers

Answered by Adee24
35

मृदा निर्माण के कारक मृदा निर्माण को नियन्त्रित करने वाले पाँच कारकों में मूल शैल, उच्चावच, समय, जलवायु तथा जैविक तत्व शामिल हैं।

Answered by shishir303
0

मृदा निर्माण के 5 मूल कारक इस प्रकार हैं...

  1. जलवायु
  2. समय
  3. शैल
  4. उच्चावच
  5. वनस्पति तथा जीव

व्याख्या :

मृदा निर्माण की प्रक्रिया सर्वप्रथम अपक्षय से शुरू होती है। अपक्षय और अपरदन के कारण चट्टानों में विघटन होता रहता है और उन पदार्थों में वायुमंडल में गैसों का समावेश होता रहता है। जल इन तत्वों के छेदों में प्रवेश कर जाता है, जिससे उसमें कई सूक्ष्म पेड़-पौधे उग आते हैं और सूक्ष्म जीव भी अपना आश्रय बना लेते हैं। उनके हुयूमस से मृदा निर्माण की प्रक्रिया आरंभ हो जाती है और उसमें उपजाऊकता आती रहती है।

Similar questions