Environmental Sciences, asked by hemsagar595, 11 months ago

मृदा प्रदूषण किन कारणों से होता है ?

Answers

Answered by Abhinaskumar210
0

Answer:pedon k katne se

Explanation:

Answered by bhatiamona
0

मृदा प्रदूषण के निम्नलिखित कारण है :

  • उर्वरकों का प्रयोग : कृषि कार्य आदि में अधिक अत्याधिक रसायनिक उर्वरकों का प्रयोग के कारण मृदा मृदा की उपजाऊ क्षमता कम होती जाती है और मृदा प्रदूषण होने लगता है।
  • कीटनाशकों का प्रयोग : कृषि कार्यों में सिंथेटिक कीटनाशकों का व्यापक उपयोग किया जाने लगा है, जिससे मृदा प्रदूषित होने लगी है और उसकी गुणवत्ता खराब हो रही है।
  • खनन : खनिज तत्वों के खनन के कारण बड़ी मात्रा में मिट्टी में पोषक तत्व मिल जाते हैं, जिससे मृदा प्रदूषित होती है। वनों की कटाई और वृक्षों की कटाई अत्याधिक बनो का काटा जाना मृदा प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है।
  • औद्योगिक प्रदूषण : औद्योगिक संस्थान भी मृदा को प्रदूषित करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। अपने अपशिष्ट पदार्थ मृदा में प्रवाहित डालकर दूषित करते हैं। उनका निवारण जल्दी संभव नहीं हो पाता। जैसे प्लास्टिक और रसायन आदि।
  • मानव द्वारा किए जाने वाले प्रदूषण : मानव भी कचरे और कई अन्य पदार्थों के माध्यम से मृदा को निरंतर प्रदूषित करता रहता है।
Similar questions