Hindi, asked by daskakoliee, 3 months ago

मुद्राचार के उपरएक निबंध लिखिए​

Answers

Answered by rajjyoti430
1

Answer:

मुद्रा की उत्पत्ति- अंग्रेजी भाषा में मुद्रा को MONEY कहा जाता हैं. मनी शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के शब्द मोनेटा (MONETA) से हुई हैं. रोम में पहली टकसाल देवी मोनेटा के मन्दिर मे स्थापित की गई थी. इस टकसाल से उत्पादित सिक्कों का नाम देवी मोनेटा के नाम पर मनी पड़ गया जो धीरे धीरे मुद्रा के रूप में प्रयुक्त किया जाने लगा.

चीन के साथ भारत भी विश्व में प्रथम सिक्के जारी करने वाले देशों में से एक हैं. मौर्यकाल के चाँदी के सिक्के इस बात को सत्य सिद्ध करते हैं. भारत में पहला रुपया शेरशाह सूरी द्वारा जारी किया गया था. वर्तमान में भारत में 1 रूपये, 2 रूपये, 5 रूपये तथा 10 रूपये के सिक्के जारी किये जा रहे हैं.

भारत के केन्द्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 10,20, 50,100, 200, 2000 मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी करता हैं. 1,2,5 रूपये के सिक्कों का उत्पादन अब बंद कर दिया गया है लेकिन ये अब प्रचलन में हैं. 8 नवम्बर 2016 को 500 और 1000 के नोटों को विमुद्रीकरण / नोटबंदी की घोषणा की गई.

प्रचलित मुद्रा की कानूनी वैधता समाप्त करके उसे प्रचलन से हटाना ही विमुद्रीकरण कहलाता हैं. वित्तीय शिक्षा प्रदान करने हेतु भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रोजेक्ट वित्तीय साक्षरता प्रारम्भ किया हैं.

Similar questions