Economy, asked by Bismashahid, 8 months ago

मुद्रा के
आधुनिक
प्रकारों ने हमारे जीवन को किस
प्रकार
सरल
किया
या था? व्यख्या किजिए।

Answers

Answered by shishir303
14

मुद्रा के आधुनिक रूपों ने हमारे जीवन को बेहद सरल किया है। मुद्रा के अनेक आधुनिक रूप हैं, जैसे कि करेंसी नोट, सिक्के, बैंक में खाता, चेक, ड्राफ्ट, मोबाइल वॉलेट, एफडी, आरडी आदि। मुद्रा के आधुनिक रूपों के लाभ इस तरह हैं....

  • मुद्रा के आधुनिक रूप में सबसे पहले करेंसी नोट आते हैं, जो देश की सरकार द्वारा जारी किए जाते हैं। ये नोट आदि वैध व आधुनिक मुद्रा का एक रूप हैं। इनसे किसी भी तरह का भुगतान किया जा सकता है।
  • बैंक में खाता खोलना और उसमें धन संरक्षित करना भी मुद्रा का आधुनिक रूप है। इस तरह खाते के रूप में बैंक में धन संरक्षित रहता है और उस धन के चोरी होने का भय नहीं रहता। आवश्यकता पड़ने पर उस धन की निकासी की जा सकती है।
  • क्रेडिट कार्ड-डेबिट कार्ड के रूप में भी खाते में जमा धन को कहीं निकाला जा सकता है। आवश्यकता पड़ने पर तुरंत ही धन की निकासी की जा सकती है।
  • आजकल मोबाइल वॉलेट के रूप में मुद्रा को डिजिटल रूप में संरक्षित किया जा सकता है। इस तरह की मुद्रा को बिना बैंक जाए आनलाइन किसी को भेजा-प्राप्त किया जा सकता है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

Answered by Hiteshtck
1

Answer:

pls mark as brainlist।।।।।।।

Attachments:
Similar questions