Social Sciences, asked by Sunnyvermaji, 9 months ago

मुद्रा के आधुनिक रूपों ने हमारे जीवन को किस प्रकार सरल किया है व्याख्या कीजिए​

Answers

Answered by bhatiamona
31

मुद्रा के आधुनिक रूपों ने हमारे जीवन सरल किया है

मुद्रा के आधुनिक रूपों ने हमारे जीवन को सरल बना दिया है| रोजाना जीवन को चलाने के लिए एक बहुत बड़ा हिस्सा बन गया है| मुद्रा कर जरिए से हम वस्तुएँ खरीदी और बेची जाती है| लेन-देन में मुद्रा के बदले सेवाएँ प्रदान की जाती है|  

पहले के समय में तरह-तरह की चीज़ें मुद्रा के रूप में इस्तेमाल की जाती थी| जैसे कि भारतीय अनाज और पशु का मुद्रा के रूप में इस्तेमाल की जाती है|  

आज के समय में आधुनिक रूपों में करेंसी में कागज के नोट और सिक्के , बैंक में खाता, चेक, ड्राफ्ट, मोबाइल बैंकिंग , एफडी, आरडी , इंटरनेट बैंकिंग आदि।

  • हम अपनी मुद्रा को बैंक में जमा करवा सकते है और कभी भी निकाल सकते है और अपने कामों में उपयोग कर सकते है |  
  • बैकों से बड़ा ऋण प्राप्त किया जा सकता है।आधुनिक काल में बैंक हमारे आर्थिक जीवन में विभिन्न प्रकार के कार्यों और सेवाएँ प्रदान करती है|  
  • आज के समय में हम A.T.M पर प्रयोग करके किसी भी स्थान से अपनी मुदा निकाल सकते है |
  • घर में बैठ कर ऑनलाइन पैसे भेज सकते है और बहुत से काम कर सकते है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/19228709

चेक मुद्रा के किस रूप का उदाहरण है​?

Answered by tulsiupadhyay123
11

इनके द्वारा हमारा जीवन सरल हो गया है

Explaination:

Hope this helps you.

Mark as brainlist.

Attachments:
Similar questions