मुद्रा के आधुनिक रूपों ने हमारे जीवन को किस प्रकार सरल किया है व्याख्या कीजिए
Answers
Answered by
31
मुद्रा के आधुनिक रूपों ने हमारे जीवन सरल किया है
मुद्रा के आधुनिक रूपों ने हमारे जीवन को सरल बना दिया है| रोजाना जीवन को चलाने के लिए एक बहुत बड़ा हिस्सा बन गया है| मुद्रा कर जरिए से हम वस्तुएँ खरीदी और बेची जाती है| लेन-देन में मुद्रा के बदले सेवाएँ प्रदान की जाती है|
पहले के समय में तरह-तरह की चीज़ें मुद्रा के रूप में इस्तेमाल की जाती थी| जैसे कि भारतीय अनाज और पशु का मुद्रा के रूप में इस्तेमाल की जाती है|
आज के समय में आधुनिक रूपों में करेंसी में कागज के नोट और सिक्के , बैंक में खाता, चेक, ड्राफ्ट, मोबाइल बैंकिंग , एफडी, आरडी , इंटरनेट बैंकिंग आदि।
- हम अपनी मुद्रा को बैंक में जमा करवा सकते है और कभी भी निकाल सकते है और अपने कामों में उपयोग कर सकते है |
- बैकों से बड़ा ऋण प्राप्त किया जा सकता है।आधुनिक काल में बैंक हमारे आर्थिक जीवन में विभिन्न प्रकार के कार्यों और सेवाएँ प्रदान करती है|
- आज के समय में हम A.T.M पर प्रयोग करके किसी भी स्थान से अपनी मुदा निकाल सकते है |
- घर में बैठ कर ऑनलाइन पैसे भेज सकते है और बहुत से काम कर सकते है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/19228709
चेक मुद्रा के किस रूप का उदाहरण है?
Answered by
11
इनके द्वारा हमारा जीवन सरल हो गया है।
Explaination:
Hope this helps you.
Mark as brainlist.
Attachments:
Similar questions