Economy, asked by daljeet215, 11 months ago

मौद्रिक प्रवाह से क्या आशय है?

Answers

Answered by Anonymous
5

Explanation:

मौद्रिक नीति ऐसी प्रक्रिया है, जिसकी मदद से रिजर्व बैंक अर्थव्यवस्था में पैसे की आपूर्ति को नियंत्रित करता है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) हर दूसरे महीने मौद्रिक नीति की समीक्षा करता है. इस पर करीबी नजर होती है. इसमें अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए नीतिगत ब्याज दरें घटाने या बढ़ाने का फैसला किया जाता है.

Answered by sk6528337
6

मौद्रिक प्रवाह

Explanation:

एक अर्थव्यवस्था में मौद्रिक प्रभाव से अभिप्राय वस्तुओं एवं सेवाओं के बदले में मुद्रा के लेनदेन से होने वाले मुद्रा के प्रभाव से है।

मौद्रिक प्रवाह की सहायता से एक अर्थव्यवस्था में यह देखा जाता है, कि कैसे मुद्रा व साख अर्थव्यवस्था में संचालन करते है। जब कंपनियां या लोग वस्तुओं एवं सेवाओं के बदले में वेतन देते है तो यह वेतन तथा मुद्रा कैसे व्यय में परिवर्तित होती है, और कैसे बचत और निवेश में परिवर्तित होती है।

Similar questions