Social Sciences, asked by Achar5845, 1 year ago

मुद्रा किसे कहते हैं?

Answers

Answered by shishir303
24

‘मुद्रा’ उस घटक को कहते हैं जो किसी वस्तु के विनिमय में माध्यम का कार्य करती है। जब किसी क्रेता को कोई वस्तु की आवश्यकता होती है तो वह विक्रेता से उस वस्तु का क्रय करता है और बदले में उस वस्तु के मूल्य के बराबर की मुद्रा का भुगतान करता है।

‘मुद्रा’ आज की ‘विनिमय प्रणाली’ का एक सशक्त माध्यम है। मुद्रा विनिमय का माध्यम है। मुद्रा किसी वस्तु या किसी सेवा का मूल्य आंकने का मापक भी है। इस कारण मुद्रा से व्यक्ति को किसी वस्तु या सेवा के मूल्य के निर्धारण करने में सहायता मिलती है और वह उसी मूल्य के अनुसार अपना निर्णय देता है। मुद्रा की कोई सार्वभौमिक इकाई नहीं है। अतः हर क्षेत्र की अलग-अलग मुद्रा होती है।

Answered by preetisoni9685
5

Answer:

"मुद्रा वह वस्तु है जिसे वस्तुओं की कीमत चुकाने तथा अन्य प्रकार के व्यावसायिक दायित्वों को निपटाने के लिए विस्तृत रुप मे स्वीकार किया जाता है।"

Similar questions