Economy, asked by hemcharan9959, 9 months ago

मुद्रा के दो आकस्मिक कार्यों का वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by anusoni34
2

Answer:

मुद्रा के आकस्मिक कार्य -

साख का आधार - आज का व्यापार साख पर आधारित है और साख का आधार मुद्रा ही है। साख पत्रों जैसे - चैक, ड्राफ्ट, विनियम बिल आदि का प्रयोग किया जाने लगा है। बैंक साख का निर्माण करते है।

आय के वितरण का आधार- पूंजी की उत्पादकता बढाना - मुद्रा पूंजी का सबसे बड़ा आधार है।

सम्पति की तरलता - मुद्रा सम्पति को तरल रूप प्रदान करती है। भूमि, मकान, मशीने आदि बेचने से इनके बदले में मुद्रा प्राप्त होती है। यह नगद राशि अधिकतम लाभ देने वाले स्थानों में सरलता से भेजी जा सकती है और इससे अधिकतम लाभ कमाया जा सकता है।

Answered by Anonymous
5

Explanation:

या सामाजिक आर्थिक संदर्भ के अनुसार ऋण के पुनर्गठन के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है मुद्रा का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है लेन-देन की सुविधा जनक बनाना इसका इस्तेमाल लेनदेन के संदर्भ में आसानी से किया जा सकता है बिना मुद्रा को किसी भी प्रकार के लेनदेन को संभव नहीं बनाया जा सकता है

Similar questions