Hindi, asked by deepanagar642, 5 months ago

मंदिर में कितनी पोथी रखी गई थी ​

Answers

Answered by shishir303
0

O  मंदिर में कितनी पोथियाँ रखीं थीं?

मंदिर में कुल 103 पोथियाँ रखी हुईं थीं।

सारी पोथियाँ मोटे-मोटे कागज पर सुंदर अक्षरों में लिखी गईं थीं। जिनमें हर पोथी का वजह लगभग 15 सेर से कम नही था।

”ल्हासा की ओर” यात्रा वृतांत पाठ में जब लेखक राहुल सांकृत्यायन अपनी तिब्बत यात्रा के दौरान बौद्ध भिक्षु सुमति के साथ शेकर विहार पहुँचे तो वहाँ पर उन्हे एक बौद्ध मंदिर मिला, जिसमें कन्जुर की हस्तलिखित 103 पोथियाँ रखी हुईं थीं।  

सभी पोथियाँ मोटे मोटे कागज पर अच्छे और सुंदर अक्षरों से लिखी गई थीं, तथा हर पोथी कम से कम 15 सेर के वजन की थी। लेखक को उन पोथियों को पढ़ने की रुचि हुई, इसलिये लेखक ने वहीं दो-तीन दिन रुकने का निर्णय लिया ताकि वे इत्मीनान से उन पोथियों के पढ़ सकें।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

लेखक तिब्बत की किस सामाजिक व्यवस्था से प्रभावित था

https://brainly.in/question/10392827

..........................................................................................................................................

प्रश्न 1) तिब्बत के लोगों की सबसे बड़ी विशेषता क्या है?

प्रश्न 2) तिब्बत की स्त्रियों का अतिथियों के साथ कैसा व्यवहार था?

प्रश्न 3) तिब्बत में चाय बनाने का क्या तरीका है

प्रश्न 4) तिब्बत में भिखमंगों को लोग घरों के अंदर क्यों नहीं आने देते?

प्रश्न 5) तिब्बत में क्या- क्या बुराइयाँ नहीं हैं?

https://brainly.in/question/20057015

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions