Hindi, asked by rajbhaidouble420, 5 months ago

मुद्रण माध्यम प्रिंट मीडिया के अंतर्गत आने वाले किन्ही दो माध्यम का उल्लेख करें​

Answers

Answered by shishir303
1

मुद्रण माध्यम यानि प्रिंट मीडिया के अन्तर्गत आने वाले दो माध्यम हैं....

O समाचार पत्र

O पत्रिका

व्याख्या:

समाचार पत्र और पत्रिका मुद्रण माध्यम के दो प्रमुख साधन हैं।

समाचार पत्र एक प्रकार पत्र होता है, जो सामयिक घटनाओं और नित्य-प्रतिदिन होने वाली घटनाओं का दैनिक स्तर पर प्रकाशित करता है। समाचार पत्र अधिकतर दैनिक ही होते हैं, कुछ समाचार पत्र साप्ताहिक भी हो सकते हैं।

पत्रिका मुद्रण माध्यम का एक अन्य साधन है, जिसमें विभिन्न विषयों पर सामग्री प्रकाशित की जाती है। कुछ पत्रिकाएं मिश्रित विषय वाली पत्रिकायें होती हैं, जिसमें सभी विषयों पर सामग्री प्रकाशित की जाती है, तो कुछ पत्रिकाएं किसी विशेष श्रेणी से संबंधित होती हैं, जैसे खेल पत्रिका, राजनीति पत्रिका, सांस्कृतिक पत्रिका, साहित्यिक पत्रिका, फिल्म पत्रिका, धर्म-आध्यात्म पत्रिका, फिटनेस पत्रिका, स्वास्थ्य पत्रिकाआदि।

किसी पत्रिका में लेख, स्तंभ, फीचर, समाचार, गीत, गजल, कवितायें आदि सब होते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions